Friday, February 11, 2011

ek aisa bhi vaada



है  बहुत सी बाते जो कहना चाहते है हम अपनों से ,
कभी परिवार से तो कभी दोस्तों से ,
चाहते है एक वादा हम अपनों से ,
करते भी है एक वादा हम अपनों से ,
छोटो से भी एक वादा ,
बड़ो से भी एक वादा ,
है वादों के भी कितने पहलु ,
कभी-कभी वादा निभाते है तो ,
कभी जाते है भूल ,
फिर होता है एक वादा की,
ना तोड़ेंगे अब कोई वादा      

Thursday, February 10, 2011

anjaaaaaan sa pahloooo.........


कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी ,
कुछ पसंद सी तो कुछ नपसंद सी ,
कभी ले कर आती आंसू तो कभी ले कर आती मुस्कुराहट,
है कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी,
करो जानने की कोशिश तो और उलझती सी,
है कुछ बचपन सी तो कुछ बुढ़ापे सी,
है कुछ खेल सी तो कुछ उदासी सी ,
है कुछ छोटी सी बात तो कुछ बड़ी सी ,
करो जानने की कोशिश तो और उलझती सी,
है कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी,
है कभी पहेली सी तो कुछ सुलझी सी,
है कुछ ऐसी ही जिन्दगी ,

जिंदगी का नया मोड़ 
कभी लगे लम्बी तो कभी लगे ये छोटी सी ,
 कभी करे दिल जीने का तो कभी लगे बस..... ,
है कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी .......