कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी ,
कुछ पसंद सी तो कुछ नपसंद सी ,
कभी ले कर आती आंसू तो कभी ले कर आती मुस्कुराहट,
है कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी,
करो जानने की कोशिश तो और उलझती सी,
है कुछ बचपन सी तो कुछ बुढ़ापे सी,
है कुछ खेल सी तो कुछ उदासी सी ,
है कुछ छोटी सी बात तो कुछ बड़ी सी ,
करो जानने की कोशिश तो और उलझती सी,
है कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी,
है कभी पहेली सी तो कुछ सुलझी सी,
है कुछ ऐसी ही जिन्दगी ,
![]() |
जिंदगी का नया मोड़ |
कभी करे दिल जीने का तो कभी लगे बस..... ,
है कुछ जानी सी तो कुछ अनजानी सी .......
2 comments:
कुछ ऐसी ही है जिंदगी
सफ़र ज़िन्दगी का यूँही चलता है दोस्त...
रिश्ता यूँही दिल में पलता है दोस्त...
बस रखना होठों पर एक मुस्कुराहट...
चाहत से हर सपना सजता है दोस्त ....
Post a Comment